Header Ads

Header ADS

चित्रकार कविता

 तुम चित्रकार हों कोई कहता तुम कलाकार हो

कोई कहता तुम अदाकार हो

कोई कहता तुम संसार का सार हो

में तो तुम्हें चित्रकार जानता 

इसी से अपना मानता

इसी से में तुमसे नहीं डरता 

चाहें जब तुम्हारे ही पीछे पड़ा रहता

देखता हूं कि तू अप भीनी करूणा 

दोनों में बहाता हैं 

उनको मुस्कुराते देख खूब मुस्कुराता हैं 

अपना चित्र उनके हृदय में बसा देता 

उसके चित्र तू दिल में छिपा लेता ।।

तुम चित्रकार हों चित्र वना बना 

चितेरे हों गया हो 

न चाने कितने चित लूट 

चिन्त के लुटेरे हों गये हों 

पर हों निराले 

क्यों कि कला के बदलें 

धन नहीं लेते 

मन के आशिक प्रेमी भिखारी वन 

तन मन मांग लेते 

जो देता उसे भेंट में अपना चित्र दे देते 

कभी कभी चित्र के साथ तुम खुद चल देते 

परवाह नहीं करते अपनी हैसियत का 

सब कुछ लुटा देते 

पर हम अभागे अपना मन भी नहीं देते ।।।

तुम चित्रकार हों 

इससे रात दिन 

अपने कर्म में लगे रहते 

चित्र वना बना कला कि पूजा करतें 

सालों रहते पास पर मोन ही बने रहते 

आंखों ही आंखों में तुम कुछ कहा करते 

मन ही मन हंसा करते 

अपने चित्र को देखकर

तुम खुश हुआ करतें 

प्यार करते अगाध 

पर बुद्धू 



से दिखा करतें 

अपने चित्र में यथार्थ के रंग भर 

चाहें जिसको छला करते ।


तुम चित्रकार हों तुम्हारा चित्र विराट को 

छूते हैं 

हे सब जगह तेरे चित्र फिर भी अछूते हैं 

हम माया मोह में फंसे धसे 

कुछ भी नहीं देख पाते 

अपने पापों के बोझ तले अपने को भी नहीं देख पाते 

सौभाग्य से कभी कहीं 

तेरा चित्र दिख जाता मन छूने को ललचाता है 

इससे अन्दर ही अन्दर कसमता हैं 

तेरे चित्र छूने को हम सदियों से 

तड़प रहें पर अछूते बने

अपने आप से झगड़ते रहें ।






No comments

Powered by Blogger.