मे ऐक वयापारी 

ऊधार लेकर शुरू किया 

बिजनेस 

कोबिड 19 के लोक डाऊन के बाद 

चालू किया काम 

बिन सोचे समझे ले लिया जी ऐस टी नमबर 

अब हर महीने रिटर्न भरने का 

रहता था सिरदर्द 

खैर प़ाईवेट कंपनी मे लिया था काम 

जहां काम करना हो गया है हराम 

भाई साहब कुछ अनपढ़ जाहिल 

बन गये सुपरवाइजर 

कुछ है पढे लिखे इंजीनियर

जो चलते है ऐक घंमड लेकर 

समझते है कंपनी मेरे बाप कि है.

मेरे दादा नाना कि है.

ठेकेदार है अपना गुलाम 

जिसका करना है काम तमाम 

 पैसा  कमाकर नहीं जाऐ 

कसम से करने नहीँ दूगा काम 

निकालूँगा कमिया 

नही दूगा पूर कारड 

नहीं होगा पैमंट 

रहेगा बैचैन ।

यह तो कंपनी के 

सटाफ कि बात है 

ठेकेदार का काम तमाम है.

लेवर रोज छेड़छाड़ कर 

दबी जुवान से कहती है 

भाई साहब 

पैमंट कब मिलेगा 

मेरा भी घर परिवार है 

ठेकेदार बढे विश्वास से 

आज कल कह कह टाल रहा है 

पर ऊसे है पता 

मे छूठ बोल रहा हू ।

जी ऐस टी 

विभाग से टेलीफोन आता है 

भाई आप का रिटर्न जमा नही है 

शाशन के नियम सख्त है 

रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा

कर चोरी का मुकदमा काएम होगा 

जेल यात्रा होगी 

जग हसाई होगी 

पुलिस पेलम पाल करेगी 

खैर डरकर ठेकेदार 

अपनी संपत्ति बेच कर जु ऐस

टी जमा करता है 

ऊसे विश्वास है कि आज नही 

तो कल पैसा कमाऊंगा 

सभी का करज चुकाऊंगा 

बिजनेस बडाऊगा 

समाज मे सममान पाऊंगा 

बच्चों को पढ़ाऊंगा 

बीबी को घुमाऊगा 

नयी साडी लाऊगा 

लहगा पहनाऊगा 

जेवर खरीदुगा 

मंगल  सूत्र  लाऊगा 

लम्बी गरदन पर 

पहनेंगे 

खुबसूरत दिखेगी 

सुहागिन कहलाऐगी 

समाज मे कद बडेगा 

कहेगी देखो दैखो 

मेरा पति वयापारी है पैसा 

कमाता है 

हा मे ऊस कि  पत्नी हू 

बच्चे अपने सखा से कहगे 

हा मे ऊनका बेटा हू 

मां बाप रिश्ते दारो 

से कहेंगे कि वह मेरा 

बेटा है 

पर अफसोस. ??

2021  पिछला महीना 

March  का 

रोज नित समाचार 

टी बी चैनल 

पर खबर आ रही हैं 

कि लोगो को 

सर्दी जुखाम बुखार हो रहा है 

आकढे बढ रहै हे 

कुछ शहरो मे लोक डाऊन 

लग रहा है 

पुलिस बार बार मासक 

को. लेकर खबरदार कर रही हैं 

दो गज कि दूरी बता रही है 

पर यहां है ऐक ?? 

खेतहर मजदूर 

गरीब  किसान 

दिहाड़ी मजदूर 

चाए का ठेला 

फल बेचने बाला 

चैराहे का मजदूर 

जो करता हे 

कडी मेहनत 

बहाता है पसीना 

मिलते हे कुछ रूपये 

घर जाता हे पांव लगा कर 

मदहोश  

बीबी बच्चों के 

साथ खाता है. नमक 

रोटी सोता है 

निश्चित होकर 

जरा  कोई सरकार 

सारे विश्व कि बताऐगी 

कि गरीब खेतहर 

मजदूर महामारी मे 

कितने मरे है 

कितने बीमार हुऐ है ???

Advertisementsn

Related Post

2 thoughts on “2021 कोविड 19”
  1. कोरोनावायरस के समय पर लिखी गई थी यह कविता उस महामारी मे आम आदमी कितना परेशान हुआ था किन किन परिस्थितियों से गुजर रहा था इसी विषय पर आधारित है यह कविता ।

  2. कोरोनावायरस के समय पर लिखी गई थी यह कविता उस महामारी मे आम आदमी कितना परेशान हुआ था किन किन परिस्थितियों से गुजर रहा था इसी विषय पर आधारित है यह कविता ।

Comments are closed.

Kaka ki kalamse