देश मे सभी धर्म सप़दाय के नागरिक मिल जुल कर रहते है सभी के तीज त्योहार अलग अलग है सभी मिलजुलकर खुशियों में शामिल होते हैं ऐसे देश मे स्वाभाविक है कि शादी व्याह भी हर मौसम में चलते होंगे अजी शादी कि पार्टी का निमत्रंण का अपना अलग ही मजा है कारण मेहमानों के बीच विभिन्न प़कार के भोजन को चट करने का जो मोका मिलता हैं ऐसे ही बड़े से गार्डन में रंगीन लाइटें, से सजावट कि गयी थी गार्डन के अंदर दूल्हा दुल्हन के लिए विशाल स्टेज बनाया गया था जिस पर राजा रानी वाली दो कुर्सी रखी हुई थी ऐक और डी जे बज रहा था जिसमें से पुरानी फिल्म कि धुन बज रही थी गार्डन के गेट पर शहनाई बजाने वाले रंगीन वेशभूषा मे शहनाई वादक कर मेहमानों का स्वागत कर रहे थे गेट पर ही वर बधू पछ के परिवार के बूढे सिर पर पगड़ी बांधे मेहमानों का हाथ जोड़ कर स्वागत कर भोजन वर बधू को आर्शीवाद देने का कह रहें थे गार्डन मे ऐक कतार में चाट समोसे जलेबियां विभिन्न प़कार कि मिठाई, रोटी रखी हुई थी उन्हे परसने वाले भी रंगीन वेशभूषा मे लड़के खडे होकर मुस्कुराते हुए भोजन सर्व कर रहे थे दूसरी और मेहमान घास पर डी जी कि धुन पर थिरकते हुए अपने नाचने कि प़ति भा का प़रदशन कर रहे थे वही स्टेज पर वर बधू को आर्शीवाद देने वाले भी आ जा रहे थे चूकि बधू भी साफ्टवेयर इंजीनियर थी वही दूल्हा भी एन आर आई था जो कि विदेश में मोटी तनख्वाह पर नौकरी करता था वह शादी के लिये बड़े जतन से वतन आया था ।
शादी कि शभी रस्मोरिवाज पूरी हो गई थी सुहागरात को दूलहन परम पारिक वेशभुषा में सेज पर बैठ कर दूल्हे का इतंजार कर रही थी साथ ही मोबाइल पर चेटिंग कर रही थी दूसरे और से चेटिंग करने वाला कौन होगा शायद कोई सहेली, या फिर रिशतेदार या फिर छोटी वहिन या भाभी पक्का पता नही किन्तु जैसे हि दूल्हे ने कछ में प़वेश किया था दुल्हन अपने मोबाइल पर अंतिम संदेश शुभरात्रि लिखकर घूंघट डाल कर सुकड कर बैठ गयी थी हालाकि दूल्हे दुल्हन शादी के पहले विडियो कॉल पर अनेकों बार मिल गये थे तभी तो दोनों ने ऐक दूसरे से शादी करने कि हा कि थी ।
कुछ देर बाद दूल्हे राजा भी पलंग पर बैठ गये थे दुल्हन का घूंघट उठा कर
दुल्हे राजा: – वाह अति सुंदर बहुत ही खूबसूरत हैं आप
दुल्हन: – जी आप भी तो कम सुंदर नही है एकदम राजकुमार
दुल्हे राजा :- तारीफ के लिये धन्यवाद मेरी रानी अच्छा बुरा मत मानना शादी से पहले कोई लड़के से दोस्ती …
दुल्हन: – छी छी कैसी बात करते है आप मैंने तो कभी भी किसी लड़के कि और नजर भर कर देखा भी नहीं कसम से सब कुछ बचाकर आज आपके हवाले करती हूं
दुल्हे राजा: – खुश होकर तब तो मेरी रानी ऐक दम कुआरी है वर्जन
दुल्हन: – जी कोई शक हैं क्या और हां जरा आप तो अमेरिका मे रहते हो सुना है की वहां का माहोल खुला हुआ है मेरा मतलब किसी से भी ….
दोनों ही मधुर मधुर बातें कर ऐक दूसरे के मन कि थाह ले रहे थे साथ ही ऐक दूसरे को चूम रहे थे कुछ देर में जन्म जात नग्न होकर अभूतपूर्व आंनद लेने के लिए ललायत थें कमरे में गर्म सांसें का सैलाव आ गया था दुल्हन का हाल वेहाल था वह जल्दी ही संपूर्ण हो गई थी फिर कुछ देर बाद दूल्हे राजा भी उखड़ी सांसों के साथ ऐक और लुढ़क गए थे यह सिलसिला सारी रात चला था
शुबह दूल्हे राजा वाहर रिश्तेदारों, दोस्तों के बीच चाय नाश्ता के साथ गपसप कर रहे थे उधर दुल्हन अलसाई आँखो के साथ मोबाईल लेकर बाथरूम में घुस गयी थी जहां उसने मोबाईल खोल कर बहुत सारे चैटिंग मैसेज चेक किये थे सभी पर सरसरी नजर डाल कर ऐक मैसेज को देखकर मुसकुराहट आ गयी थी जिसमें लिखा था हाय जान कैसी रही सुहागरात उसने जबाब में लिखा था कोई खाश नहीं
दूसरी और से भला ऐसा क्यो
जी देखने में तो ठीक ठाक है किन्तु उनमें वह बात नही जो कि तुममें हैं बाप रे आप तो विस्तर पर पूरा थका देते हो कसम से रोम रोम तृप्त कर देते हो दूसरी ओर से लिखा गया
फिर शादी क्यो कि
दुल्हन ने जबाब मे लिखा जान आपको तो मालूम ही है कितने अभावो मुश्किलें से मे साफ्टवेयर इंजीनियर कि पढाई कर पाई ठीक है कहीं भी दस लाख रूपए वार्षिक कै पैकेज पर नौकरी मिल जाएगी मेरा नौकरी सै भला होने वाला नहीं मे तो अपनी कंपनी खडी करना चाहती हू इसलिए मैंने धनवान परिवार में अपना व्याह किया पता है उन्होंने मेरे रूप यौवन देखकर व्याह किया और मैंने धन दौलत देखकर दोनों और सै अपना अपना मतलब निकाल रहे हैं जहां मैरै पतिदेव को मेरी को भोगने से मतलब है में जानती हूँ कि उनकी शिक्षा विदेश मै हुई थी वह किसी कंपनी मै सी ई ओ कै पद पर आसीन हैं तब जाहिर हैं पैकेज भी करोड़ों डालर का होगा साथ ही बहुत सारी लड़की सै संबध भी रहे होंगे में जानती हू दोनों ही एक दूसरे सै झूठ बोल रहे है वह पखाना सीट पर बैठी हुई थी उसके पैट सै ढर ढर कर गैस निकल रही थी पुनः उसने लिखा था जान मैरा पति जल्दी ही वापस विदेश चला जाएगा बस कुछ दिनों कि वात है हम फिर सै मिलने लगगै अच्छा अब मै यह सब चैटिंग डी लेट करती हूं और हां मुझे भूलकर भी फोन नही करना
अब वह मल मल कर नहा रही थी शायद वह पति कि देह कि खुसबू से निजात पाना चाहती थी या निजी पल के कछ निशान मिटाना चाहती थी सावर मे से टपकती हुई पानी की बूदे उसके मखमली देह पर फिसल रही थी साथ ही वह कोई मधुर गीत गुनगुना रही थी शायद वह जायदा खुश थी ।
दूल्हे राजा साल में कुछ दिनों के लिये बतन वापस आ कर दुल्हन से मिलने आ जाते थे ऐसे ही तीन वर्ष व्यतीत हो गये थे दुल्हन इस बीच मैं कंपनी डाल ली थी उस कि कंपनी का नाम जल्दी ही मार्केट में छा गया था बहुत सारे एम्पलाई काम कर रहे थे वह बात अलग थी कि उस कंपनी को खड़ा करने में लाखों रूपए पतिदेव नै खर्च किये थे किन्तु अब उनके बीच झगड़ा होने लगा था पति विदेश मै अपने साथ लै जाना चाहता था परन्तु वह जाना नही चाहती थी आपस कै झगडे पुलिस कै पास पहुंच गये थे दूलहन नै दहेज प़था ,शारीरिक उत्पीड़न, दैहिक शोषण, मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था कुटुंब न्यायलय नै दोनों कै बीच समझौता कराने का प़याश किया था पर दुल्हन नही मान रही थी फिर जल्दी ही तलाक हो गया था कानून कै हिसाब से दुल्हन को पति कि संपत्ति का आधा भाग मिला था ।
कुछ दिनों बाद वह दुल्हन फिर से शादी कर रही थी उसी चेटिंग करने वाले लड़के के साथ जो कि ऐक वे रोजगार भटका हुआ नौजवान था उसे भी करोडपति आधुनिक जमाने कि दुल्हन मिल गयी थी यह था आधुनिक पत्नी का प़ेम कहानी आप को कैसी लगी कमेंट कर बताइए ।